Posts

दो पल की जिंदगी

हमे ऐसा लगता है की हम जो कर रहे है वही सब सही है कभी कभी सही भी होता है लेकिन कभी कभी सही नही होता लेकिन हमारा दिल जो होता है हमे करना चाहिए अगर हमारे हाथ से कुछ गलत हो जाये तो हमे उस पल माफी मागणी चाहिये जिंदगी दो दो पल की है अगर हम इसे ऐसे ही बरबाद करते तो हमे जीने का मतलब पता ही नही चलेगा कभी कुछ बाते छोडनी पडती है कभी दुसरो को तकलीफ नही देने हमारा दिल ना करे फिर भी करना चाहिए हमे वही करना चाहिये लेकिन हमारे वजह से किसी का तकलीफ नही होनी चाहिये आज के आज  आज के जमाने मे कभी भी कुछ भी हो सकता है आज है तो कल नही किसी का भरोसा नही इसीलिए किसी को तकलीफ नही देने चाहिये जिंदगी सिर्फ दो पल के असेल खुलके जीना चाहिए