दो पल की जिंदगी

हमे ऐसा लगता है की हम जो कर रहे है वही सब सही है कभी कभी सही भी होता है लेकिन कभी कभी सही नही होता लेकिन हमारा दिल जो होता है हमे करना चाहिए अगर हमारे हाथ से कुछ गलत हो जाये तो हमे उस पल माफी मागणी चाहिये जिंदगी दो दो पल की है अगर हम इसे ऐसे ही बरबाद करते तो हमे जीने का मतलब पता ही नही चलेगा कभी कुछ बाते छोडनी पडती है कभी दुसरो को तकलीफ नही देने हमारा दिल ना करे फिर भी करना चाहिए हमे वही करना चाहिये लेकिन हमारे वजह से किसी का तकलीफ नही होनी चाहिये आज के आज  आज के जमाने मे कभी भी कुछ भी हो सकता है आज है तो कल नही किसी का भरोसा नही इसीलिए किसी को तकलीफ नही देने चाहिये जिंदगी सिर्फ दो पल के असेल खुलके जीना चाहिए